BSF jawan injured in firing in Manipur: मणिपुर (Manipu) के काकचिंग जिले में शनिवार को हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घायल हो गया। एक अधिकारी ने इंफाल में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घायल हेड कांस्टेबल सोम दत्त (45) हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सुगनू गांव में गोली लगने से दत्त घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 दिन से हथियारबंद लोग लगातार हमले कर रहे: अधिकारी ने कहा कि सुगनू में पिछले 3 दिन से हथियारबंद लोग लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार रात पहाड़ी इलाकों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि हथियारबंद लोगों ने बुधवार को सुगनू गांव में हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में तैनात ग्रामीण स्वयंसेवियों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। पिछले साल मई में, सुगनू में हिंसा हुई थी जिसमें कई मकानों में आग लगा दी गई थी और 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta