Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगी थी सीने में गोली, समझा बिल्ली ने मारा पंजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लगी थी सीने में गोली, समझा बिल्ली ने मारा पंजा
, मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (18:10 IST)
आपको शायद शीर्षक अटपटा लगे, लेकिन यह घटना हुई है। राजस्थान के जालौर जिले में बिजली विभाग में काम करने वाला एक लाइनमैन इस अंतर को महसूस नहीं कर सका। लाइनमैन यह सोच रहा था कि उसके सीने में बिल्ली के पंजे मारने से घाव हुआ, लेकिन जब सचाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए। उसके सीने में एक गोली फंसी हुई थी। जब नेमीचंद गहरी नींद में सो रहा था, तो उसे हल्का दर्द महसूस हुआ। उसने समझा कि शायद बिल्ली पंजा मार गई होगी।

 
अगले 7 घंटों के लिए 35 वर्षीय नेमीचंद उस दर्द को भूलकर अपने 3 दोस्तों के साथ एक कमरे में सो रहा था, लेकिन उसके साथी को कमरे में गोली का खाली खोखा मिला, तो वे समझ गए कि सीने के दर्द की वजह 'बिल्ली का झपट्टा' नहीं है। फिर नेमीचंद अस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने उनका एक्स-रे करवाया। एक्स-रे में गोली दिखाई दी और डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसे निकाल दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से सेंसेक्स 410 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,750 अंक से नीचे आया