Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंकरों की घाटी बनी कश्मीर वादी

हमें फॉलो करें बंकरों की घाटी बनी कश्मीर वादी

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 17 जून 2016 (23:15 IST)
श्रीनगर। हालांकि पिछले 25 सालों में सैंकड़ों तथा बीते नौ सालों के दौरान सुरक्षाबलों के 84 शिविर और बंकर विभिन्न शहरों, कस्बों व गांवों से हटाने के बावजूद अभी भी कश्मीर वादी को बंकरों की वादी का नाम दिया जा रहा है। 
हटाए गए सभी बंकरों को हालात सामान्य होने के कारण नहीं हटाया गया है, बल्कि कईयों को कई बार हालात थामने की खातिर भी हटाना पड़ा और फिर वहां मोबाइल बंकर स्थापित कर देने पड़े।
 
सरकारी तौर पर फिलहाल, वादी के शहरी इलाकों में 192 सुरक्षा शिविर और बंकर मौजूद हैं। पर गैर सरकारी आंकड़ा सैंकड़ों का है।  राज्य विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने पहली जनवरी 2009 को कश्मीर में सुरक्षाबलों के शिविरों और बंकरों की स्थिति की जानकारी मांगते हुए पूछा था कि अब तक इनमें से कितने हटाए गए हैं। 
 
उनके सवालों पर राज्य गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई लिखित जानकारी के अनुसार, पहली जनवरी 2009 को कश्मीर संभाग (लेह-करगिल समेत) में 258 शिविर व 18 बंकर थे। 
 
सबसे ज्यादा 117 शिविर और 11 बंकर श्रीनगर जिले में थे जबकि लेह व करगिल में न कोई सुरक्षा शिविर था और न बंकर। श्रीनगर के बाद सोपोर पुलिस जिला में 35 शिविर थे। बडगाम, गंदरबल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, छोपियां, अवंतीपोरा, बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांडीपोरा व हंडवाड़ा में क्रमशः 20, एक,13,21,27,5,2,4,3,8 व दो शिविर थे, वहीं श्रीनगर के बाद सबसे ज्यादा तीन बंकर अवंतीपोरा में थे जबकि हंडवाड़ा, बांडीपोरा, कुपवाड़ा और बड़गाम में ही एक-एक बंकर था। अन्य जिलों में कोई बंकर नहीं था।
 
गृह विभाग के अनुसार श्रीनगर से जनवरी 2009 से अब तक 41 शिविर और दस बंकर हटाए गए हैं। इनमें पांच शिविर और बंकर 2009 में हटाए गए जबकि 16 बंकर व शिविर 2010 में, 14 बंकर व शिविर 2011में, 12 बंकर व शिविर 2012 में और दो बंकर व शिविर 2013 में हटाए गए। 
 
इसके बाद बीते साल दो बंकर और शिविर हटाए गए हैं जबकि वर्ष 2014 में या फिर इस साल अब तक कोई बंकर या शिविर श्रीनगर शहर से नहीं हटाया गया है। पूरी वादी में सबसे ज्यादा 22 बंकर और शिविर वर्ष 2010 में हटाए गए हैं और उसके बाद 2011 में हटने वाले बंकरों और शिविरों की तादाद 19 रही। 
 
इस साल पूरी वादी में सिर्फ हंदवाड़ा में ही एक बंकर हटाया गया है और वह भी गत अप्रैल में हंदवाड़ा में हिंसा भड़कने के बाद। उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक पहली जनवरी 2009 को शुरु हुई बंकर व शिविर हटाने की प्रक्रिया के तहत अब तक कुलगाम में आठ, छोपियां व पुलवामा से पांच-पांच, अवंतीपोरा ,बांडीपोरा व कुपवाड़ा से  दो-दो बंकर  शिविर हटाए गए हैं। 
 
अनंतनाग से भी एक ही शिविर हटाया गया है और वह भी वर्ष 2009 में। पूर्व मुख्यमंत्री के सवालों के जवाब में गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिविरों और बंकरों को हटाने के लिए समय सीमा तय नहीं है। यह सभी संबधित पक्षों को विश्वास मे लेते हुए हालात की समीक्षा करने के बाद ही हटाए जाते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में नए आने वाले को गोद लो 'घर के किराए में रियायत पाओ'