Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्‍ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 25 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें buldhana bus accident
, शनिवार, 1 जुलाई 2023 (07:28 IST)
maharashtra bus accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा (buldhana news) में देर रात एक बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों की पहचान DNA के जरिए की जाएगी।
 
बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। नागपुर से मुंबई जा रही इस बस का टायर फटने से ड्रायवर ने इस पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलटी खाने के बाद उसमें आग लग गई। 
 
हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। इस वजह से उन्हें जान बचाने का मौका नहीं मिला और वे जल कर खाक हो गए। जबकि ड्राइवर समेत कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कडासने ने बताया बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। बस में सवार 33 यात्रियों में से 25 की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वे सुरक्षित हैं।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में विस्फोट, 2 लोगों की मौत