Farmer saves cow from lioness: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक किसान द्वारा अपनी गाय को शेरनी की गिरफ्त से बचाने का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
भाजपा नेता एवं केशोद नगर पालिका के सदस्य विवेक कोटादिया ने यहां से 65 किमी दूर कोडिनार तालुका के अलीदार गांव के निकट हुई घटना का यह वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। कोटादिया ने किसान का नाम किरीट सिंह चौहान बताया है। जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य है, जहां एशियाई शेरों की अच्छी-खासी आबादी है।
कार की खिड़की से बनाए गए इस घटना के वीडियो में एक गाय को शेरनी की गिरफ्त से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। गाय ने जब शेरनी को सड़क पर घसीटा, तब शेरनी ने उसकी गर्दन दबोचने की कोशिश की।