Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के मैनपुरी में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 16 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी के मैनपुरी में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 16 की मौत
लखनऊ , बुधवार, 13 जून 2018 (10:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार तड़के सैफेई-मैनपुरी राजमार्ग पर जयपुर से फरूखाबाद जा रही एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा जाने के बाद पलट गई जिससे उसमें सवार 16 यात्रियों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
 
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने कि आज तड़के यह हादसा सैफेई-मैनपुरी राजमार्ग पर हुआ जिसमें यह प्राइवेट बस डिवाइडर से पलट गई और 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 17 घायल यात्रियों में से तीन को सैफेई पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि 14 को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत बहुत ही गंभीर है।
 
उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मरने वालों में एक महिला यात्री भी शामिल है। पुलिस की टीमें राहत और बचाव के कामों में लगी है। मरने वाले यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
 
उधर लखनऊ में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में विराट कोहली रहे आकर्षण का केंद्र