Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बची 30 यात्रियों की जान

हमें फॉलो करें तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बची 30 यात्रियों की जान
, शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (12:23 IST)
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु)। मयिलादुथुराई जिले में पोरायर में एक बस में शुक्रवार सुबह आग लग गई हालांकि बस में सवार करीब 30 यात्री इस हादसे में बाल-बाल बचे। पुडुचेरी सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की बस मयिलादुथुराई से 30 यात्रियों के साथ कराईकल जा रही थी, जब यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि आग लगने से कुछ मिनटों पहले ही बस पोरयार बस अड्डे से निकली थी।

 
बस चालक ने अचानक से इंजन से धुएं का मोटा गुबार उठता देखा और बस सड़क के किनारे रोक दी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य तुरंत बस से उतर गए। पोरयार अग्निशामक केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। बस के आगे का पूरा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: कोरोना वैक्सीन बताकर युवाओं को लगाया जा रहा एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन? जानिए सच