Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

बुचर द्वीप में ईंधन के टैंक में आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Butcher Island
मुंबई , शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (16:25 IST)
मुंबई। मुंबई में पूर्वी तट के बुचर द्वीप पर स्थित मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के एक ईंधन टैंक फार्म में लगी आग को बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि कल शाम इस ईंधन टैंक फार्म के एक टैंक में आग लग गई थी। अग्निशमन अधिकारी ने यहां बताया कि ईंधन टैंक फार्म में लगी आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन ‘अत्यधिक गर्मी’ के कारण टैंक में सुबह साढ़े चार बजे के करीब फिर आग लग गई थी।
 
अधिकारियों के अनुसार यह आग कल शाम पांच बजे उस समय लगी थी, जब मुंबई एवं आसपास के इलाके में बारिश हो रही थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख पी एस रहांगडाले ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण टैंक में आज सुबह साढ़े चार बजे फिर आग लग गई थी।
 
अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के साथ ही इलाके को ठंडा करने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए फोम एवं आग बुझाने वाली अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रहांगडाले के मुताबिक अग्निशमनकर्मी पूरी रात आग बुझाने के काम में लगे रहे और अब उन्हें राहत दी गई है और इस काम में नए कर्मचारियों को लगाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि ‘‘मुंबई अग्नशिमनकर्मियों और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अग्निशमन कर्मियों के बीच अच्छा सामंजस्य रहा। अग्निशमन कर्मी टैंक के 10 फुट की दूरी तक पहुंच गए थे, लेकिन टैंक में आग के फिर से भड़कने के कारण सुबह हमारे सामने एक नई चुनौती आ गई। आग पर काबू पा लिया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि मैं इस पूरे अभियान की निगरानी कर रहा हूं, क्योंकि गर्मी के कारण आग बुझाने के काम में इस्तेमाल होने वाला फोम ठीक से व्यवस्थित नहीं हो रहा है, इसकी वजह से आग फिर से भड़क जा रही है। लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है।  रहांगडाले ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अभियान अभी और कितनी देर तक चलेगा।
 
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य चुनौती दूसरे टैंकों को आग से सुरक्षित रखना है, इसलिए एक ओर हमारे अग्निशमन कर्मी अन्य टैंकों को सुरक्षित रखने के लिए ठंडा करने के काम में जुटे हैं, तो दूसरी ओर वह आग बुझाने के काम में भी लगे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल से बोले मोदी के मंत्री, हर साल दो 3,000 करोड़