चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अमरिंदर सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे लेकर जानकारी दी है। कैप्टन ने लिखा- 'मैं पटियाला से चुनाव लड़ूंगा। बीते 400 सालों से पटियाला हमारे साथ रहा है और मैं इसे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के कारण से छोड़ने वाला नहीं हूं।'
पटियाला हमेशा से ही कैप्टन परिवार का गढ़ रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि उनकी पत्नी परनीत कौर 2014 से 2017 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
इससे पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू जहां से खड़े होंगे, वहां से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही पंजाब में सियासी माहौल गर्मा गया है। खबरों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं।