Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
, रविवार, 12 अगस्त 2018 (19:24 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहाल जिले में एक कार के एक खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। सभी मृतक नाबालिग हैं।
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा मध्यरात्रि के करीब उस समय हुआ जब यहां से करीब 180 किलोमीटर दूर जंबूघोड़ा तहसील में भट गांव के नजदीक हलोल-बोडेली रोड पर एक तीव्र मोड़ पर 10 लोगों को लेकर जा रही कार का पिछला एक पहिया निकल गया।
 
जंबूघोड़ा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि इसके कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग तीन लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे जबकि सात लोगों को नहीं बचाया जा सका। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित बोडेली शहर में एक ही परिवार के थे। वे हलोल में एक रिश्तेदार से मिलने के बाद लौट रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए तीन लोगों को जंबूघोड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उसी अस्पताल में ले जाया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मोहम्मद बिलाल (17), मोहम्मद रऊफ (14), मोहम्मद साजिद (13), गुल अफरोज (13), अनीसा बानो (11), मोहम्मद ताहिर (11) और मोहम्मद यूसुफ (सात) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश क्रिकेट प्रशासन से होगी दिग्गजों की विदाई, नए चेहरों को मिलेगा मौका