Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP के बहराइच में पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें UP के बहराइच में पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की मौत
, बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (11:05 IST)
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी इलाके में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में 10 लोग सवार थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार जा रही मारुति ईको कार चौकी रामपुरवा क्षेत्र में गूलर के पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे के शिकार घायलों कोजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नीता देवी (42), निशा (07) मिश्रावती (44), रीता देवी (40) की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि विकास (32), अंकित (17), संगीता (23), विशाल (15), सच्चिदानंद पाठक और दिलीप कुमार (24) की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि सच्चिदानंद पाठक को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। कार में दस लोग सवार थे और प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आना हादसे का कारण माना गया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update : 56 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, 90,000 की मौत