Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड : टिहरी झील में गिरी कार, 2 शव बरामद, 1 लापता

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तराखंड : टिहरी झील में गिरी कार, 2 शव बरामद, 1 लापता

निष्ठा पांडे

, शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (21:15 IST)
टिहरी। टिहरी के सियासू पुल के पास झील में गिरी कार के 2 सवारों के शवों को रेस्क्यू टीम ने झील से बरामद किया है। SDRF के साथ ही राजस्व पुलिस व NDRF भी झील में कार समेत समा गए लोगों को निकलने के लिए लगी थी।

हालांकि घटना के तुरंत बाद SDRF टीम द्वारा बिना वक्त गंवाए, तुरंत रोप के माध्यम से मोटरमार्ग से नीचे उतरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल के आसपास के समस्त इलाके की गहनता से सर्चिंग की गई, परंतु कुछ पता न लग पाया।

देर रात्रि SDRF सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, परंतु झील के बढ़े हुए जलस्तर व रात्रि के अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

प्रातः ही SDRF की रेस्क्यू टीम को और प्रभावी तौर पर सर्च ऑपरेशन के लिए ऋषिकेश, ढालवाला पोस्ट से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया है। SDRF के विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा आज झील के तह तक सर्चिंग में दो लोगों के शव बरामद हुए। अन्य लापता की तलाश अब भी जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में डांस करने वाली मॉडल श्रेया ने मांगी माफी, भरा 200 रुपए का चालान