Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अनोखा देसी तरीका, कार पर लगाया गोबर का लेप

हमें फॉलो करें प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अनोखा देसी तरीका, कार पर लगाया गोबर का लेप
, बुधवार, 22 मई 2019 (00:00 IST)
देशभर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सूरज के तीखे तेवर धरती को तपा रहे हैं। देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसे में अहमदाबाद में तेज गर्मी में अपनी कार को ठंडा रखने के लिए अनोखा देसी तरीका अपनाया है।

तेज धूप से बचाने के लिए मालिक ने गाय के गोबर का लेप पूरी कार पर लगा दिया। गोबर लेप लगी इस कार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
एक फेसबुक यूजर रूपेश गौरांग दास ने गोबर लेप लगी कार के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने गाय के गोबर का इससे अच्छा उपयोग कहीं नहीं देखा है।
webdunia

रूपेश ने लिखा है कि ये फोटो अहमदाबाद में लिए गए हैं और 45 डिग्री तापमान की गर्मी से कार को बचाने के लिए श्रीमती सेजल शाह ने पूरी कार पर गाय के गोबर की परत लगा दी।
 
शेयर की गई दो तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सेडान कार पर गाय के गोबर का लेप लगा दिया गया है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं कि गोबर की गंध से कैसे बचा जाएगा और कुछ ने यह जिज्ञासा भी जाहिर की है कि गोबर की परत कार को कितना ठंडा करती है।
(Photo courtesy: facebook)
महा चुनाव का महा कवरेज, पल पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने की मंत्रियों से मुलाकात, ‘तीर्थयात्रा’ से की लोकसभा चुनाव प्रचार की तुलना