Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के कारण उफान पर बह रहे एक नाले के किनारे एक गाड़ी फंस गई, जिसके बाद कार में सवार 2 लोगों को बचा लिया गया। दोनों को कोई चोट नहीं आई है। 2 घंटे बाद जब पानी का स्तर कम हो गया तो कार को बाहर निकाला गया।
एक स्थानीय अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच शहर में भारी बारिश हुई। इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और नाले उफान पर आ गए।
अधिकारी ने बताया कि बाल्कम अग्निशमन केंद्र के पीछे एक कार उफनते नाले में फंस गई। उन्होंने बताया कि पानी भरे होने के कारण वाहन चालक भ्रमित हो गया था। सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों को कोई चोट नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि दो घंटे बाद जब पानी का स्तर कम हो गया तो कार को बाहर निकाला गया। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)