Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीओके के लिए रवाना हुई कारवां-ए-अमन बस

हमें फॉलो करें पीओके के लिए रवाना हुई कारवां-ए-अमन बस
श्रीनगर , सोमवार, 22 मई 2017 (12:28 IST)
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति के बावजूद श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को यहां से रवाना हुई। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अंतिम भारतीय चौकी की ओर यह बस सुबह 7 बजे रवाना हुई। उत्तर कश्मीर के कूपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पिछले 48 घंटों में हुई मुठभेड़ में जहां 4 घुसपैठियों को मारा है वहीं सेना के 3 जवान भी शहीद हुए हैं। मुठभेड़ रविवार को भी जारी रही थी।
 
उन्होंने कहा कि बस अभी व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) तक ही पहुंची है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सही संख्या का दोपहर में पता चलेगा। इसी तरह पीओके से आने वाले यात्रियों की जानकारी भी दोपहर में मिलेगी। 
 
गौरतलब है कि वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए 7 अप्रैल 2005 को इस साप्ताहिक बस सेवा की शुरुआत की गई थी। इस बस सेवा को पिछले साल कश्मीर में अशांति के बावजूद और पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव एवं सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद जारी रखा गया। पिछले 12 वर्षों के दौरान कारवां-ए-अमन बस सेवा से अब तक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से हजारों लोग यात्रा कर चुके हैं।
 
नियंत्रण रेखा के पास बढ़ रही अशांति के कारण इस साप्ताहिक बस को इस महीने 2 बार निलंबित कर दिया गया है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ जाएंगे अयोध्या, तैयारियां जोरों पर