Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राज ठाकरे को भारी पड़ा हवा में तलवार लहराना, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

हमें फॉलो करें राज ठाकरे को भारी पड़ा हवा में तलवार लहराना, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (15:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहम मामला दर्ज हुआ है। राज ठाकरे ने मंगलवार को सभा में तलवार दिखाई थी।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें मनसे नेता राज ठाकरे एक सभा में तलवार लहराते दिखाई दे रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे इन दिनों लाउडस्पीकर पर बयान देकर चर्चा में हैं। उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर 3 मई तक सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाएगी तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
 
एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि राज ठाकरे का महाराष्ट्र की राजनीति में क्या योगदान है, यह महाराष्ट्र की जनता जानती है। उन्होंने फिर एक बार जहर घोलने की कोशिश की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JNU टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं, हम भी दूसरों की तरह राष्ट्रवादी : शांतिश्री