Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहली बार WhatsApp पर केस की सुनवाई, विवाह समारोह में बाहर गए थे जज

हमें फॉलो करें पहली बार WhatsApp पर केस की सुनवाई, विवाह समारोह में बाहर गए थे जज
, मंगलवार, 17 मई 2022 (00:15 IST)
मद्रास उच्‍च न्‍यायालय के इतिहास में पहली बार जज ने किसी मामले की सुनवाई WhatsApp के जरिए की है और वह भी रविवार की छुट्टी पर। दरअसल, जस्टिस रविवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। यही कारण है कि उन्होंने वहीं से मामले की सुनवाई की।

खबरों के अनुसार, जस्टिस जीआर स्वामीनाथन रविवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नागरकोइल गए थे। उन्होंने वहीं से इस मामले की सुनवाई की। यह मामला धर्मपुरी जिले के एक मंदिर से जुड़ा हुआ है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील वी राघवाचारी एक स्थान पर थे और सॉलिसिटर जनरल आर षणमुगसुंदरम शहर में दूसरी जगह से इस सुनवाई में हिस्सा ले रहे थे।

उल्‍लेखनीय है कि तंजौर के पास पिछले महीने एक मंदिर का रथ शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया था। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्वे के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट