Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

हमें फॉलो करें Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

देहरादून , शनिवार, 30 नवंबर 2024 (19:35 IST)
Dehradun News : देहरादून में एक महिला पर यह दबाव डालने का मामला सामने आया है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाने के आरोप में हिंदू संगठन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता राधा धोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
राजपुर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राधा धोनी ने महिला से कहा कि उसके (राधा के) पास उसकी (महिला की) बेटी के अश्लील वीडियो हैं। अधिकारी के अनुसार, राधा ने बात न मानने पर उन वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दी।
पुलिस के मुताबिक, उसने पीड़ित महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। महिला ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि राधा उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों के खिलाफ वह शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर कर रही थी, जिसका कोई आधार नहीं था।
 
अधिकारी ने कहा कि राधा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(1) (किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध कार्य करने के लिए धमकियां देना) और धारा 11(पांच) (यौन कृत्य में किसी बच्चे के मनगढ़ंत चित्रण का उपयोग करने की धमकी देना) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा, सामाजिक कार्यकर्ता राधा हिंदुओं से देहरादून में मुस्लिम फेरीवालों और दुकानदारों से खरीद-बिक्री न करने के लिए कहती रही हैं। हाल ही में दून स्कूल की सीमा के भीतर एक मजार को ध्वस्त करने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था। उनके यूट्यूब चैनल पर उनका पूरा नाम राधा सेमवाल धोनी बताया गया है, जो हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश इकाई की प्रमुख हैं। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना