Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या

हमें फॉलो करें अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदराबाद , शनिवार, 30 नवंबर 2024 (17:48 IST)
Telangana Crime News : तेलंगाना के खम्मम जिले के एक युवक की अमेरिका में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह वहां काम करता था। पीड़ित साईं तेजा के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि उसने भारत में बीबीए की पढ़ाई की थी और वह अमेरिका में एमबीए कर रहा है और वहां अंशकालिक काम कर रहा था।
 
परिवार के सदस्यों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना विधान परिषद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्य मधुसूदन थाथा ने अमेरिका से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि साईं तेजा नुकारापु (22) को भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात शिकागो के निकट पेट्रोल पंप पर हमलावरों ने गोली मार दी।
मधुसूदन ने खम्मम के निकट स्थित अपने आवास पर पीड़ित के माता-पिता से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि घटना के समय साईं तेजा ड्यूटी पर नहीं थे, बल्कि एक दोस्त की मदद कर रहे थे, जिसने उन्हें कुछ समय के लिए रुकने के लिए कहा था। दोस्त किसी काम से बाहर गया हुआ था।
 
साईं तेजा के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि उसने भारत में बीबीए की पढ़ाई की थी और वह अमेरिका में एमबीए कर रहा है और वहां अंशकालिक काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि यह जानकर दुख हुआ कि साईं तेजा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने दोस्त की मदद करने के लिए काम पर रुका था।
विधान पार्षद (एमएलसी) ने कहा कि उन्होंने इस घटना में मदद के लिए तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (टीएएनए) के सदस्यों से बात की है। शव के अगले सप्ताह भारत पहुंचने की उम्मीद है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अब भी सस्पेंस