Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपमानजनक नारे को लेकर विहिप, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

हमें फॉलो करें अपमानजनक नारे को लेकर विहिप, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
, शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (23:56 IST)
गुरुग्राम। राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के विरोध में यहां आयोजित एक रैली के दौरान एक समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक नारे लगाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी तथा सोशल मीडिया पर साझा किए गए उसके वीडियो के आधार पर सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक शरण ने कहा, सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैलनों पर साझा किए गए वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराएं 116, 153 ए, 295 ए, 34 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उदयपुर की घटना पर मेरठ में आतिशबाजी, 2 लोगों को गिरफ्तार किया