नई दिल्ली। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में महानिदेशक बीके बंसल करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। पिछले सप्ताह बंसल को एक स्थानीय होटल के बाहर एक कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए नौ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति विश्वदीप बंसल को भी हिरासत में लिया गया है।
सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो)ने आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के दिल्ली और मुंबई में स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी कर 56.2 लाख रुपए और दिल्ली स्थित एक बिचौलिए के पास से 16 लाख रुपए बरामद किए।
जांच के दौरान उनके नाम पर 20 अचल संपत्तियों की जानकारी भी मिली है। इनमें से दिल्ली के पटपड़गंज में दो तथा द्वारका में एक फ्लैट,हरियाणा के सिरसा में नौ प्लॉट,फरीदाबाद में तीन प्लॉट, गुरुग्राम में एक प्लाट के अलावा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक प्लाट होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार बंसल की इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों रुपए है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक ने मुंबई की दवा कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का पता लगाया था। इसी मामले में कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी अनुज सक्सेना ने एक बिचौलिए से मदद मांगी थी, जो दिल्ली में कंपनी के वितरक के तौर पर भी काम करता है।
बिचौलिए ने बंसल से संपर्क किया जिन्होंने उसकी मदद के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी, जो बातचीत के बाद 20 लाख रुपए पर तय हुई। बंसल रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 11 लाख रुपए पहले ही ले चुके थे और नौ लाख रुपए की दूसरी एवं अंतिम किस्त लेते हुए सीबीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया। (भाषा)