Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब

हमें फॉलो करें पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब
webdunia

सुरेश डुग्गर

, मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:29 IST)
श्रीनगर। भारतीय सेनाधिकारी इसके प्रति चेता रहे हैं कि पाक सेना के कमांडों एलओसी पर स्थित भारतीय सीमा चौकिओं पर हमलों को तेज कर सकते हैं और आतंकियों को इस ओर धकेल सकते हैं। इन चेतावनियों के बीच पाक सेना ने पुंछ में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर इन आशंकाओं को सच साबित कर दिया है। पुंछ के कई सेक्टरों में पाक सेना कल रात से ही गोले बरसा रही है। भारतीय सेना बराबरी का जवाब दे रही है। फिलहाल भारतीय पक्ष को किसी प्रकार के नुक्सान का कोई समाचार नहीं है।
  
पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर आज मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास आधी रात को भारतीय सैन्य चौकियों पर बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी शुरू की।
 
प्रवक्ता ने बताया कि पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में चौकियों पर भारी मोर्टार दागे और स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि हमारे सैन्य बल उचित जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और आखिरी रिपोर्ट आने तक हमारे सैन्य बलों में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
 
गोलाबारी अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि पुंछ में एलओसी के निकट शाहपुर कंडी इलाके में दोनों ओर से रूक रूक कर गोलाबारी हो रही है। पाक सेना ने एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।
 
इससे पहले पाक सेना ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास दो सितंबर को अग्रिम सैन्य चौकियों पर गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक सेना ने 14 अगस्त, 2016 को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर के दो अलग अलग इलाकों में एलओसी पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था और दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान 50 वर्षीय एक महिला घायल हो गई थी।
 
इस बीच  सेना कहती है कि पाक सेना एलओसी पर बड़े पैमाने पर घुसपैठ करने की साजिश रच रही है। कश्मीर की एलओसी पर घुसपैठ करने के बाद जम्मू संभाग की एलओसी पर बड़ी घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
पाकिस्तान सेना की बार्डर एक्शन टीम अर्थात पाक सेना के कमांडो साजिश में आतंकियों का पूरा साथ दे रहे हैं। याद रहे पाक कमांडो की टीम ने ही 2013 में सेना के लांस नायक हेमराज का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी थी। पुंछ जिले से लेकर जम्मू जिले तक की एलओसी पर आतंकी घात लगाए बैठे हैं। 
 
जो घुसपैठ करने के बाद बड़े हमले की फिराक में हैं। पिछले पांच दिन के भीतर एलओसी पर दो बार घुसपैठ और कमांडो हमले की कोशिश की है। इसमें एक भारतीय सैन्य जवान शहीद हुआ है और एक घायल हो गया।
 
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अखनूर के पलांवाला सेक्टर के जोगमा में दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। पांच दिन पहले कमांडो हमला कर स्नाइपर से भारतीय जवान को शहीद कर दिया। इसके बाद 2 सितंबर को जोगमा में ही पाकिस्तानी रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
 
सूत्रों की मानें तो यह फायरिंग आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए थी। पुंछ जिले के बलनोई, मंडी, राजोरी जिले के गंभीर मुगलां, सेरी, पोखरा, नौशेरा, जम्मू के पलांवाला सेक्टर में एलओसी के उस पार पाकिस्तान की फारवर्ड पोस्टों पर करीब 30 आतंकियों का दल घात लगाकर बैठा हुआ है। इसमें अधिकतर कमांडो टीम के आतंकी हैं। यह किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। लगातार खुफिया एजेंसियों के पास कमांडो हमलों की जानकारी पहुंच रही है।
 
जानकारी के लिए पाकिस्तान की ओर से पिछले साल की गई गोलीबारी की 405 घटनाओं में 17 असैन्य नागरिक मारे गए हैं और 71 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीजफायर के 253 मामले इंटरनेशनल बोर्ड के पास हुए और 152 घटनाएं एलओसी के पास दर्ज की गईं। सीजफायर उल्लंघनों के कारण करीब 10000 लोग अस्थायी रूप से प्रभावित हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलगाववादियों के 'पर' कतरने की तैयारी...