Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG, हेलमेट नहीं पहनने पर कटा बस चालक का चालान

Advertiesment
हमें फॉलो करें OMG, हेलमेट नहीं पहनने पर कटा बस चालक का चालान
, शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (08:01 IST)
नोएडा। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में परिवहन विभाग ने हेलमेट नहीं पहनकर गाड़ी चलाने के मामले में एक बस मालिक का चालान काट दिया। उल्लेखनीय है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से ही वाहन चालकों से यातायात नियम तोड़ने में भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। कई मामलों में तो लाखों रुपए जुर्माना वसूला गया है। 
 
नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से उनका 500 रुपए का चालान किया गया है। बताया जा रहा है 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा।
 
सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है।
 
उन्होंने कहा कि शनिवार को मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मात्र सवा 6 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचाएगी 'तेजस' एक्सप्रेस, जानिए कितना होगा किराया