Chandigarh Mayor Resigns : महापौर पद के लिए हालिया चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से एक दिन पहले सोनकर ने इस्तीफा दिया है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण सूद ने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि मनोज सोनकर ने नगर निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा है।
मतपत्रों से छेड़छाड़ का आरोप : भाजपा ने 30 जनवरी को महापौर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी जिससे आप और कांग्रेस के गठबंधन को झटका लगा था तथा उसने निर्वाचन अधिकारी पर मतपत्रों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार : इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने महापौर चुनाव कराने वाले निर्वाचन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह स्पष्ट है कि उन्होंने मतपत्रों में छेड़छाड़ की थी और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा था कि अधिकारी का कृत्य लोकतंत्र की "हत्या करने और मजाक" है।
अदालत ने मतपत्रों और मतदान की कार्यवाही के वीडियो को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया था तथा 19 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई पर निर्वाचन अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma