Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चांदनी चौक में फिर बना हनुमान मंदिर, तोड़े जाने पर हुआ था बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें चांदनी चौक में फिर बना हनुमान मंदिर, तोड़े जाने पर हुआ था बवाल
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (14:46 IST)
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में प्रशासन द्वारा एक मंदिर गिराए जाने की घटना के करीब डेढ़ महीने बाद उसी स्थान पर एक अस्थायी ढांचा खड़ा किया गया है। उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के महापौर ने शुक्रवार को दावा किया कि ढांचा हनुमान भक्तों ने तैयार किया है।
 
चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण की योजना के तहत यहां के पुराने हनुमान मंदिर को गिराने को लेकर भाजपा और आप की दिल्ली इकाईयों के बीच जनवरी की शुरुआत में विवाद हो गया था। उत्तर दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तब कहा था कि अतिक्रमण हटाने के अदालत के आदेश पर मंदिर गिराया गया।
 
इस बीच, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों में पता चला कि जिस स्थान पर मंदिर गिराया गया वहां पर स्टील का अस्थायी ढांचा खड़ा है जिसके भीतर हनुमान की मूर्ति है जिसकी पूजा की जा रही है।
 
एनडीएमसी के महापौर जय प्रकाश ने शुक्रवार को कहा, 'अस्थायी ढांचा राम जी और हनुमान जी के भक्तों ने खड़ा किया है। भले ही तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया लेकिन हमें उनकी आस्था का भी सम्मान करना होगा।'
 
शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने उस ढांचे की दो तस्वीरें साझा कीं और कहा कि वह दिन में उस स्थल पर जाकर ‘भगवान हनुमान का आर्शीवाद’ लेंगे। इसमें उन्होंने लिखा कि चांदनी चौक में विराजे पवनसुत हनुमान जयश्रीराम। उन्होंने लिखा कि उस स्थल पर जाने के बाद मैं अगले कदम के बारे में निर्णय लूंगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता शनिवार को