Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Prediction: फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज कुफरी, डलहौजी में बर्फबारी के बाद 'येलो' अलर्ट

हमें फॉलो करें Weather Prediction: फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज कुफरी, डलहौजी में बर्फबारी के बाद 'येलो' अलर्ट
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (07:15 IST)
शिमला। मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है और हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पर्यटक स्थल कुफरी और डलहौजी समेत ऊंचाई वाले कई स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई जबकि अन्य जगहों पर बारिश हुई। बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी कर दिया है।
शिमला मौसम विभाग केंद्र ने 5 मार्च को मध्यम एवं निचले पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताते हुए 'येलो' चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग खराब मौसम के कारण संभावित क्षति, चौतरफा तबाही या जीवन को खतरे की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क करने के इरादे से रंग आधारित चेतावनी जारी करता है। 'येलो' चेतावनी मौसम चेतावनी में सबसे कम खतरे का सूचक है।
 
केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बीच पिछले 24 घंटे में कुफरी में 10 सेमी बारिश हुई जिसके बाद खदराला (6 सेमी), गोंडला (3 सेमी) का स्थान रहा।
 
उन्होंने बताया कि डलहौजी में 39 मिमी बारिश हुई जिसके बाद नगरोटा सूरियां (28 मिमी), गुलेर (25 मिमी), राजगढ़ (23 मिमी), रेणुका (20 मिमी), कांगड़ा और धर्मशाला (17-17 मिमी), शिमला और चंबा (16-16 मिमी), उना (13 मिमी) और सोलन (10 मिमी) का स्थान रहा।
 
राज्य में केलांग सबसे सर्द स्थान के तौर पर दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 0 से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक तापमान नाहन में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 4 मार्च से 7 मार्च तक मध्यम एवं ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी एवं बारिश तथा मैदानी एवं निचले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। (फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi violence : अफवाह फैलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, दिल्ली में हालात पूरी तरह शांत