Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Prediction : फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 दिन बारिश और ओले गिरने के आसार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Prediction : फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 दिन बारिश और ओले गिरने के आसार
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (11:20 IST)
आज पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आज के अलावा शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी फिर से करवट ले सकता है। इस बीच 3 दिन तक हल्की बारिश व ओले गिरने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में कई जगह बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में 2500 मीटर की ऊंचाई तक बर्फबारी के आसार हैं। निचले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा। हालांकि सोमवार से मौसम साफ रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज सुबह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। राजस्थान के उत्तरी जिलों और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में कल दोपहर से गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है।

29 फरवरी की सुबह से दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है तथा 1 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में भी बारिश देखने को मिलेगी। 1 मार्च से बारिश की गतिविधियां पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से कम होना शुरू हो जाएंगी, जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 1 मार्च को भी बारिश जारी रह सकती है।

2 मार्च से समूचे उत्तर-पश्चिम भारत से मौसम साफ होने लगेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इसी दौरान बारिश शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 1 मार्च तक रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Violence live update : नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार और दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब