Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मराठी अभिनेत्री केतकी की SC ST Act पर टिप्पणी से बवाल, शरद पवार पर बयान देकर हुई थीं गिरफ्तार

हमें फॉलो करें मराठी अभिनेत्री केतकी की SC ST Act पर टिप्पणी से बवाल, शरद पवार पर बयान देकर हुई थीं गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (20:31 IST)
Ruckus due to Marathi actress Ketaki Chitale's comment on SC-ST Act : अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के दुरुपयोग का दावा करके भावनाएं आहत करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में 25 फरवरी को ब्राह्मण एक्य परिषद सम्मेलन को संबोधित करते हुए चितले ने कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों में एससी-एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की पड़ताल करने की अपील की थी, ताकि यह पता किया जा सके कि उनमें से कितने असली हैं।
उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए, क्योंकि एससी-एसटी अधिनियम के तहत झूठे मामले दर्ज कराना एक चलन बन गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी प्रेमनाथ जगतकर ने ऑनलाइन भाषण सुनने के बाद परली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
 
सम्मेलन के आयोजक बाजीराव धर्माधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : अधिकारी ने बताया कि चितले और सम्मेलन के आयोजक बाजीराव धर्माधिकारी के खिलाफ गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 505(2) (वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
शरद पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट : मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। चितले को 2022 में सोशल मीडिया पर शरद पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबरी, GDP वृद्धि दर 8 फीसदी का अनुमान