Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

11 करोड़ दिखाकर बुजुर्ग दंपति से 4 करोड़ से ज्‍यादा की ठगी, साइबर जालसाज ने इस तरह फंसाया जाल में

हमें फॉलो करें 11 करोड़ दिखाकर बुजुर्ग दंपति से 4 करोड़ से ज्‍यादा की ठगी, साइबर जालसाज ने इस तरह फंसाया जाल में
मुंबई , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (17:24 IST)
Cyber ​​thug cheated an elderly couple : दक्षिण मुंबई के एक बुजुर्ग व्यक्ति से एक साइबर जालसाज ने 4.35 करोड़ रुपए ठग लिए। ठग ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि वह 11 करोड़ रुपए का भविष्य निधि कोष पाने का हकदार हैं। 
 
यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब 71 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी कफ परेड थाने पहुंची और एक शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा, अपनी शिकायत में, महिला ने कहा कि उसे इस साल मई में एक महिला का फोन आया।
 
फोन करने वाली ने दावा किया कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से बोल रही है। पीड़ित महिला का विश्वास जीतने के लिए, फोन करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता के पति के बारे में सभी प्रासंगिक जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि फोन करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता को यह भी बताया कि उनके पति की कंपनी ने उनके ईपीएफ खाते में 20 साल की अवधि के लिए 4 लाख रुपए जमा किए हैं और अब वह 11 करोड़ रुपए की परिपक्वता राशि पाने के हकदार हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के पति पहले एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्श कंपनी में काम करते थे। अधिकारी ने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद दंपति ने परिपक्वता के बाद धनराशि निकाल ली थी।
 
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद फोन करने वाली महिला ने पीड़ित महिला से ‘टीडीएस’, ‘जीएसटी’ और आयकर के भुगतान के लिए जरूरी पैसे जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि उस पर विश्वास करके महिला ने समय-समय पर उसके निर्देश के अनुसार बैंक खातों में पैसे भेजे।
 
उन्होंने कहा, इस तरह आरोपी महिला ने दंपति से 4.35 करोड़ रुपए की ठगी की। पीड़िता को मई और सितंबर के बीच कई बार विभिन्न बहानों से पैसे भेजने के लिए कहा गया। हालांकि जब फोन करने वाली ने और पैसे की मांग करना जारी रखा, तो दंपति ने उसे बताया कि उनके पास अब कोई धन नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि फोन करने वाली महिला ने तब धमकी देनी शुरू कर दी कि वह आयकर विभाग को सूचित कर देगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो दंपति ने पुलिस से संपर्क किया और मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई।
 
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384, 419, 420 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा, क्या बोला MEA