Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maharashtra : नागपुर में कोयला व्यवसायी से की 5.39 करोड़ रुपए की ठगी

हमें फॉलो करें Maharashtra : नागपुर में कोयला व्यवसायी से की 5.39 करोड़ रुपए की ठगी
नागपुर , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (00:44 IST)
Coal businessman cheated in Nagpur : महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यवसायी को विदेश में निवेश करने पर अधिक लाभ का वादा कर एक गिरोह द्वारा 5.39 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने कहा कि कोयला व्यापारी अंकुर कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में धंतोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा, अग्रवाल के अनुसार, मंदार कोलटे नाम का एक व्यक्ति उनसे संपर्क में आया और उन्हें विदेश में निवेश करने की योजना का लालच दिया। कोल्टे को 17 व्यक्तियों ने सहायता प्रदान की, जिनमें से अधिकांश मुंबई से थे। वे अग्रवाल को मनाने के लिए उन्हें बैठकों के लिए विभिन्न पांच सितारा होटलों में भी ले गए।
 
उन्होंने कहा, अग्रवाल ने निवेश योजना के अनुसार आरोपियों के विभिन्न बैंक खातों में 5.39 करोड़ रुपए स्थानांतरित किए, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें धोखा दिया गया है। आरोपियों द्वारा उन्हें दिया गया एक डिमांड ड्राफ्ट भी फर्जी निकला।
 
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में धोखाधड़ी, प्रतिरूपण, आपराधिक विश्वासघात और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता के तहत 18 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Telangana Election : असदुद्दीन ओवैसी बोले- एक बार फिर सत्ता में लौटेंगे के. चंद्रशेखर राव...