Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सामूहिक नकल कराने वालों का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें सामूहिक नकल कराने वालों का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
लखनऊ , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (11:00 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को एटा के सकीट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
 
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब पौने चार बजे एटा के सटीक इलाके में स्थित माँ गायत्री इण्टरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओ के गिरोह द्वारा सुनियोजित तरीके से कमरा बंद करके परीक्षा में नकल कराई जा रही थी।
 
उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के प्रधानाचार्य गौरीशंकर के अलावा तेजेन्द्र, विपिन कुमार, नेपाल सिंह, राज कुमार, राहुल, अजय सिंह, सुमित कुमार, रमन और दिलीप कुमार गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नौ कॉपियां लिखी हुई, दो कॉपी खाली, 18 उत्तर पुस्तिका बिना मुख्य पृष्ठ के सादी पाई गईं तथा सात सादी उत्तर पुस्तिकाओं के मुख्य पृष्ठ पाए गए।
 
अनुक्रमांक 184706, 171046,171050, 171136, 195653 परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओें में परीक्षा केन्द्र से बाहर लिखे जाने के कारण संकलन बंडल से अलग कर रखी थी,पाई गईं। कॉपी इण्टर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की थी। मौके से 18 प्रवेश पत्र भी मिले।
 
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार स्कूल के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक गौरीशंकर ने कुछ युवकों से 40 से 50 हजार रुपए लेकर स्कूल के कक्ष में बैठाकर कापियां लिखवाई जा रही थी। कापियां लिखवाये जाने के बाद असल विद्यार्थियों की कॉपी के अन्दर के पन्नो को निकालकर, लिखाई गई कॉपी के पन्नों को स्टेपल कर शामिल कर दिया जाता था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया पर शिकंजा, अमेरिका ने संयुक्त राष्‍ट्र से की यह मांग...