रायपुर। गुरुवार तड़के विशाखापत्तनम के पॉलिमर फैक्टरी में गैस लीक के चलते 11 लोगों की मौत और हजारों के बीमार होने के ठीक बाद गैस लीक के एक और हादसे की खबर आई है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में गैस लीक के चलते मजदूरों के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक के अनुसार कथित तौर पर पेपर मिल में एक टैंक की सफाई के दौरान गैस रिसाव के संपर्क में आने से मिल के 7 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इनमें से 3 की हालत गंभीर है। खबरों के मुताबिक मजदूर मिल में एक टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वे खतरनाक गैस के संपर्क में आए और गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।