रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के वक्त करीब 25 नक्सली मौजूद थे। इनमें से 9 के मारे जाने एवं 15 के घायल होने की खबर है।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराजन मुठभेड़ संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि कम से कम 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमें इसकी पुष्टि के लिए और वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर करीब 250 नक्सली थे।
इस बीच, सुकमा से नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में घायल डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के 3 जवानों को उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायल जवानों को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों में DRG के 3 और CRPF का 2 जवान शामिल हैं। हालांकि घायलों के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।