Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुख्‍यमंत्री धामी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुख्‍यमंत्री धामी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (13:24 IST)
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर चयनित 126 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति आपके जीवन में नया अध्याय लेकर आई है। आज से आपके जीवन में एक नई शुरुआत हो रही है। 
 
धामी ने अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोकतंत्र की महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत का अंग बन रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी गांवों के विकास में योगदान देंगे। राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाएंगे। गांवों के विकास में प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन : उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने मंगलवार को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थित विधानसभा भवन में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य राज्य के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
भूषण ने इस मौके पर कहा कि यह संस्थान उत्तराखंड के विकास को नई दिशा देने का कार्य करेगा। शोध और प्रशिक्षण के माध्यम से नीति-निर्माण की प्रक्रिया अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ होगी, जिससे राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के माध्यम से विधानसभा में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा इस डिजिटल प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।
 
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नेवा के तहत विधानसभा की कार्यवाही अब पूरी तरह से कागज रहित, तेज और पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा जिससे विधायकों को अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हाल में देहरादून में हुआ बजट सत्र नेवा के माध्यम से संचालित किया गया, जहां विधानसभा सदस्यों के प्रश्न, उत्तर, कार्यसूची और बजट टेबलेट पर उपलब्ध कराए गए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Telangana Tunnel Accident : बचाव अभियान किया तेज, अवरोधकों को काटने का काम शुरू