Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड में नंदा लोकजात मेला घोषित होगा राजकीय मेला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhami

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (16:05 IST)
Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुरुड़ (चमोली) में आयोजित मां नंदा लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और हमारी सरकार इन विरासतों को संजोते हुए आगे बढ़ रही है।
 
धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, इसी क्रम में देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 675 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। राज्य आंदोलनकारी एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10% क्षैतिज आरक्षण से संबंधित कानून प्रभावी रूप से लागू हो गया है, PCS परीक्षा में भी यह आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गई है। ALSO READ: सीएम धामी की मौजूदगी में देवीधुरा में खेली गई पारंपरिक बग्वाल
 
लापता युवक के परिजनों से मिले सीएम : धामी ने बुधवार को पिछले माह केदारनाथ मार्ग पर आई आपदा के बाद से लापता हुए युवक हिमांशु नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उसकी खोजबीन की जा रही है। गैरसैंण के भराड़ीसैंण क्षेत्र का रहने वाला हिमांशु नेगी रोजगार के लिए केदारनाथ गया था, लेकिन 31 जुलाई को गौरीकुंड-केदारनाथ रास्ते पर अतिवृष्टि और बादल फटने के बाद से लापता है। विधानसभा के बुधवार से शुरू मानसून सत्र के पहले दिन धामी नेगी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को फोन भी किया और तलाश अभियान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने परिजनों को बताया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल एवं अन्य बचाव दल तलाशी अभियान में लगे हैं। मुख्यमंत्री ने नेगी के पिताजी नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी, माताजी और पत्नी से मुलाक़ात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें, राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बसपा MLA के साथ साइबर धोखाधड़ी, लगा 90 हजार का चूना