Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election : कमलनाथ के हेलीकॉप्टर पर CM मोहन यादव ने किया कटाक्ष, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर दिया यह बयान

हमें फॉलो करें Mohan Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , गुरुवार, 21 मार्च 2024 (21:02 IST)
Chief Minister Mohan Yadav's statement regarding Chhindwara Lok Sabha seat : मध्य प्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता की विमानन संपत्ति का हवाला देकर 'पूंजीपति बनाम आम आदमी' की लड़ाई के तौर पर इसे मुद्दा बना रही है।
भाजपा ने 2019 के चुनावों में मप्र की 29 लोकसभा सीट में से 28 पर जीत हासिल की थी। कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत से उत्साहित भाजपा राज्य में सभी सीट पर जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है।
 
घर पर एक नहीं दो-दो हेलीकॉप्टर रखते हैं : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सीधी में एक चुनावी सभा में कहा था, कांग्रेस के एक बड़े नेता... एक बहुत बड़े नेता अपने घर पर एक नहीं दो-दो हेलीकॉप्टर रखते हैं। जब वह वापस आते हैं, तो वह हेलीकॉप्टर को अपने घर के अंदर ही उतारते हैं। वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
यादव ने आगे कहा, हमारी सरकार ने तय किया है कि हेलीकॉप्टर तो होगा लेकिन उस पर हक गरीबों का होगा। इसका इस्तेमाल गरीब लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंचाने के खातिर होगा। यादव चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के लिए हाल ही में शुरू की गई ‘एयर एम्बुलेंस सेवा’ पर प्रकाश डालना चाह रहे थे।
 
झूठे वादे करते हैं कमलनाथ : छिंदवाड़ा से निवर्तमान सांसद नकुल नाथ के खिलाफ खड़े भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू ने भी जनसंपर्क के दौरान हेलीकॉप्टर के उपयोग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। साहू ने बताया, कमलनाथ हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज की राजनीति करके गांवों तक पहुंचते हैं और झूठे वादे करते हैं। वह लोगों तक पहुंचने के लिए कभी सड़क मार्ग का इस्तेमाल नहीं करते। लोग इस बार उन्हें सबक सिखाने वाले हैं।
 
कमलनाथ के आवास पर 2 हेलीपैड हैं : छिंदवाड़ा के स्थानीय लोगों ने बताया कि छिंदवाड़ा के शिकारपुर इलाके में नाथ के आवास पर दो ‘हेलीपैड’ हैं। देश में चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम करने वाली गैर-लाभकारी संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के अनुसार कमलनाथ ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी हलफनामे में 134 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, भाजपा इसे मुद्दा बनाकर लोगों के सामने इस तरह दिखाना चाहती है कि नाथ और उनके बेटे पूंजीपति आदमी हैं, जबकि उनके उम्मीदवार साहू छिंदवाड़ा एक आम आदमी हैं। छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। आजादी के बाद से कांग्रेस सिर्फ एक बार इस सीट से चुनाव हारी है। इस सीट पर कमलनाथ ने रिकॉर्ड नौ बार जीत हासिल की है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : ED ने जब्त किया केजरीवाल का फोन, घर के बाहर RAF तैनात