Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रियों के बीच विभागों का किया बंटवारा

हमें फॉलो करें बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रियों के बीच विभागों का किया बंटवारा
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (23:51 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया।राजभवन से मंगलवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से उनके और उनके मंत्रियों को विभागों का कार्य आवंटित कर दिया है।

आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन रहेंगे, जबकि ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं, उनके अधीन रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य कर एवं नगर विकास एवं आवास विभाग जबकि रेणु देवी को आपदा प्रबंधन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य मंत्रियों में सैयद शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग, विजय कुमार चौधरी को शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग, बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, शीला कुमारी को परिवहन विभाग, संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डेय को स्वास्थ्य विभाग, अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि विभाग, रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

आदेश के मुताबिक, जिवेश कुमार को श्रम संसाधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रामसूरत कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग, संजय कुमार झा को जल संसाधन तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सम्राट चौधरी को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह, नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सुभाष सिंह को सहकारिता विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सुनील कुमार को मद्य निषेद्य, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, नारायण प्रसाद को पर्यटन विभाग, जयंत राज को ग्रामीण कार्य विभाग, आलोक रंजन को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग आवंटित किया गया है।

इससे पूर्व मंगलवार दोपहर को राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ने बिहार मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में 17 नए मंत्रियों सैयद शाहनवाज हुसैन, श्रवण कुमार, मदन सहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मोहम्मद जमा खान एवं जनक राम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी ने खुद को बताया 'रॉयल बंगाल टाइगर', बोलीं- BJP से नहीं डरती