मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद बागेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और संवारने का माध्यम है, बल्कि स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक कलाओं तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारी परंपराओं को नई ऊर्जा देने का भी सशक्त मंच है।