Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी का भरोसा, बढ़ेगा आलू का समर्थन मूल्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी का भरोसा, बढ़ेगा आलू का समर्थन मूल्य
, शनिवार, 6 जनवरी 2018 (19:19 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश में आलू को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को इसके समर्थन मूल्य को बढ़ाने का भरोसा दिया है। योगी ने शनिवार को मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में आयोजित सभा में कहा कि आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा। उन्होंने किसानों को किसी तरह की चिंता नहीं करने की सलाह दी।
 
लखनऊ में विधान भवन के सामने, मुख्यमंत्री आवास के पास और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर काफी संख्या में आलू बिखरा होने को लेकर सूबे की राजनीति गरम हो गई है। विपक्षी दलों ने आलू किसानों के प्रति सरकार का रवैया उपेक्षात्मक करार दिया है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि किसानों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएनएल टे‍बल टेनिस चैंपियनशिप, जनकराज, शैली ने जीते स्वर्ण