Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिस्किट कारखाने में मशीन के बेल्ट में फंसने से बच्चे की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Child dies after getting stuck in machine belt in biscuit factory

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:03 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिस्किट (biscuit) के कारखाने में मशीन की बेल्ट (machine belt) में फंस जाने से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अंबरनाथ में हुई।

 
अंबरनाथ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आयुष चौहान अपनी मां के साथ बिस्किट के कारखाने गया था, जहां उसकी मां टिफिन पहुंचाती है। बच्चे ने मशीन की बेल्ट से एक बिस्किट उठाने की कोशिश की और वह उसमें फंस गया। कारखाने के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोरक्षकों ने पशु तस्कर समझकर ली छात्र की जान, सिब्बल का PM मोदी से सवाल