Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

200 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, थम गई लोगों की सांसें, फिर क्या हुआ...

हमें फॉलो करें 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, थम गई लोगों की सांसें, फिर क्या हुआ...
, गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (13:26 IST)
पुणे। पुणे जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे को 16 घंटों के अथक परिश्रम के बाद बृहस्पतिवार को बाहर निकाल लिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और पुलिस अधिकारियों ने जब 6 साल के बच्चे रवि पंडित भील को बाहर निकाला तो भीड़ की नजरें बच्चे पर ही टिकी हुईं थीं।

सड़क निर्माण कामगार का बेटा रवि यहां से 70 किलोमीटर दूर थोरंडाले गांव में बुधवार दोपहर खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ के दल ने बताया कि बच्चे को सुबह करीब नौ बजे निकाला गया और उसकी हालत अच्छी है।

एक अधिकारी ने कहा, यह अभियान बेहद जटिल था और बच्चे को खरोंच भी नहीं आई। इसके लिए उम्दा योजना बनाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, एनडीआरएफ बच्चे को बचाने में सफल रहा। हमारी टीम ने कड़ी मेहनत से काम किया और उनका ध्यान लक्ष्य पर ही रहा। इस बात से खुश और संतुष्ट हैं कि बच्चा सकुशल है।
सांकेतिक फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

pulwama attack : पाकिस्तान को भारत के जवाब पर शिवसेना ने उठाए सवाल