Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अचानक गुजरात दौरे पर पहुंचे चिराग पासवान, PM मोदी के करीबी BJP नेता से की मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें अचानक गुजरात दौरे पर पहुंचे चिराग पासवान, PM मोदी के करीबी BJP नेता से की मुलाकात
, मंगलवार, 29 जून 2021 (10:52 IST)
अहमदाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जारी उठापटक के बीच पार्टी के नेता चिराग पासवान सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। इसे उन्होंने शहर का निजी दौरा करार दिया। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चिराग अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी भाजपा नेता से मुलाकात करेंगे।

 
हवाई अड्डे पर पहुंचे पासवान उस सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते नजर आए जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह एक वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं, क्योंकि ऐसी अटकलें हैं? लोजपा नेता ने कहा कि वह निजी दौरे पर अहमदाबाद आए हैं।

 
गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के साथ उनके संबंध 'एकतरफा' नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।

 
चिराग ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके पिता रामविलास पासवान और वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के साथ 'चट्टान' की तरह खड़े रहे, लेकिन जब इन 'कठिन' समय के दौरान उनके हस्तक्षेप की उम्मीद थी, तो भाजपा साथ नहीं थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&k : फिर नजर आए फिदायीन ड्रोन, सैनिक ठिकानों को ड्रोन हमलों से बचाने एंटी ड्रोन गनों समेत कमांडो तैनात