Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्धव ठाकरे का काफिला रोकने की कोशिश, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे का काफिला रोकने की कोशिश, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
, सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:35 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में सोमवार को ‍तब भिड़ंत हो गई, जब‍ राज्य के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने की कोशिश की गई। 
 
जानकारी के मुताबिक मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे सांगली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे थे। इसी बीच, हरबत रोड पर कुछ व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले को रोकने की ‍कोशिश की। इसी के चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को हटाया, इसके बाद सीएम ठाकरे के काफिला आगे बढ़ पाया। 
webdunia
मदद का भरोसा : बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचकर सीएम ठाकरे ने कहा कि राहत पैकेज को लेकर वे कोई झूठ नहीं बोलेंगे, लेकिन पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी असहाय नहीं रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अमृत महोत्सव' में बोले मोदी, रिकॉर्ड टीकाकरण व खिलाड़ियों की सफलताएं जैसी घटनाएं भारतीयों का दिल जीत रहीं