Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्मशाला में बादल फटने से कई दुकानें बही व घरों में घुसा मलबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें धर्मशाला में बादल फटने से कई दुकानें बही व घरों में घुसा मलबा
, शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (20:32 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से धर्मशाला के खनियारा में स्थिति भयानक हो गई। यहां बादल फटने से शुक्रवार को भयंकर बाढ़ आ गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कई दुकानें बह गईं और घरों के अंदर मलबा जमा हो गया। एक राशन डिपो भी पूरी तरह मलबे से भर गया है। इस घटना में किसी जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल फटने से आसपास की सड़कों को भी क्षति पहुंची है और आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मगर अभी के लिए ट्रांसफॉर्मर ध्वस्त होने से बिजली गुल हो गई है। जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें मलबे के कारण कई बाइकें तक धंस गई हैं और दुकानों को काफी नुकसान हुआ है।
 
बीते कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती देखी गई है। राहत टीमें मौकें पर मौजूद हैं और लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है। चूंकि रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है, इस वजह से स्थिति सामान्य होने में अधिक वक्त लग रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने 3,800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करते कहा- भारत की बंदरगाह क्षमता हुई दोगुनी