Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस थाने में मुख्यमंत्री योगी, मचा हड़कप...

हमें फॉलो करें पुलिस थाने में मुख्यमंत्री योगी, मचा हड़कप...

अवनीश कुमार

लखनऊ , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (13:43 IST)
लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाने के पुलिस कर्मी उस समय स्तब्ध रह गए जब प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक थाने पहुंच गए। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। उनके साथ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी मौजूद थीं।
 
आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है। इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिए मैंने निरीक्षण किया है। यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है। आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे। हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे।
 
webdunia
इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपने दौरे के दौरान आदित्यनाथ ने अपराध शाखा और साइबर प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने की ताकीद की। साथ ही उन्होंने अपराध शाखा के बारे में तथा पुलिस की आवश्यकताओं के बारे में बहुत गहन जानकारी ली।

उन्होंने थाने के अंदर की व्यवस्था को देख थोड़ी सी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने वहां मौजूद कोतवाल व कर्मचारियों से पूछा कि शिकायत लेकर यहां जो शिकायतकर्ता आते हैं उनके साथ आपका रवैया कैसा होता है? जवाब मिला बस यही था कि सर हम बहुत अच्छे से पेश आते हैं।
 
फिर भी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अगर जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो मैं उसे पर निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। वह यही नहीं रुके उन्होंने पुलिस वालों को टाइम से आने वा थाने के अंदर स्वच्छता बनाए रखने की भी हिदायत दी।
 
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
 
आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यो के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरके नगर उपचुनाव में किसका समर्थन कर रहे हैं रजनीकांत...