Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दिल से बुरा लगता है भाई' के डायलॉग से मशहूर हुए यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें devraj patel
, सोमवार, 26 जून 2023 (19:17 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक देवराज पटेल का रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने यूट्यूबर के बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण देवराज की मौत हो गई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
 
देवराज पटेल सोशल मीडिया, खासतौर पर यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए जाने जाते थे। अपने वीडियोज में देवराज अक्सर 'दिल से बुरा लगता है' को पंच लाइन की तरह इस्तेमाल करते थे। लोगों को उनके ये वीडियो खूब पसंद आते रहे। 
बघेल ने जताया दु:ख : देवराज पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है।
 
मौत के कुछ घंटे पहले भी यूट्यूबर देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था। इनकी उम्र लगभग 21 साल है। बताया जा रहा है कि वह नया रायपुर वीडियो बनाने आए थे और बना के वापस जा रहे थे। बीए फाइनल ईयर स्टूडेंट का छात्र था। 
 
सीएम के साथ वायरल हुआ था वीडियो : पटेल ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhuepsh baghel) से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काक। इसके बाद मुख्यमंत्री भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी का शहडोल दौरा भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्थगित, भोपाल में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल