Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरिद्वार में रेलवे पुल पर ले रहे थे सेल्फी, 2 किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरिद्वार में रेलवे पुल पर ले रहे थे सेल्फी, 2 किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत
देहरादून , सोमवार, 26 जून 2023 (17:49 IST)
देहरादून। हरिद्वार जिले के रूड़की शहर में एक रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे 2 किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार की शाम की है। रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय वहां से गुजर रही दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों किशोर आ गए।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। लक्सर थाने की प्रभारी ममता गोला ने सोमवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार की शाम की है, उस वक्त सिद्धार्थ सैनी (19) और शिवम सैनी (16) डोसनी रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय वहां से गुजर रही दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोला ने बताया कि दोनों सोलानी नदी के किनारे किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए अपने परिवारों के साथ गांव से लक्सर आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन के अपनी ओर बढ़ने से अनजान दोनों किशोर सेल्फी लेने के लिए नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़े थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश में बीच सड़क पर रोमांस करते कपल के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, लोग बोले- ये है नया इंदौर