Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किया सराहनीय कार्य, संवारी चोटिल बेरोजगार अधेड़ की जिंदगी

हमें फॉलो करें ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किया सराहनीय कार्य, संवारी चोटिल बेरोजगार अधेड़ की जिंदगी
, बुधवार, 9 जून 2021 (16:10 IST)
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सड़क पर बैठे एक चोटिल बेरोजगार अधेड़ व्यक्ति की जिंदगी संवार दी। सोशल मीडिया में वीडियो की एक श्रृंखला वायरल हुई जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी अशोक चौहान अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति को नहला रहा है, उसके बाल और नाखून काट रहा है, उसकी मरहम-पट्टी कर रहा है।

संपर्क करने पर चौहान ने बताया कि यह व्यक्ति उन्हें अक्सर एक पुल के नीचे बैठा दिखता था।  उन्होंने उससे बात की तो उसने बताया कि वह दिहाड़ीदार है, पर पैर में चोट के बाद वह काम नहीं कर पा रहा। चौहान ने महसूस किया किया कि उसका हुलिया ऐसा था कि कोई उसके पास जाने तक से कतराता था। चौहान ने उसका हुलिया बदला, उसकी चोट का उपचार करवाया और उसे खाना खिलाकर कुछ पैसे भी दिए व कहा कि यदि वह काम करना चाहे तो उसे काम दिलाने में मदद की जा सकती है। चौहान ने कहा कि वह व्यक्ति काम करना चाहता भी है, बस चोट के बाद काम उसे मिलना बंद हो गया इसलिए वह और असहाय-सा हो गया।
 
यह पूछने पर कि इस तरह लोगों की सेवा करने का काम उन्हें सूझा कैसे, क्योंकि आमतौर पर पुलिसकर्मियों को 'सख्त मिजाज' या 'निष्ठुर' माना जाता है, चौहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस में होने के कारण वे दिनभर सड़कों पर होते हैं और सबसे पहले किसी की मदद का खयाल उन्हें गरीब बच्चों व बड़ी उम्र के लोगों को भी नंगे पांव देखकर आया और उन्होंने तपती धूप में पैर जलने से बचाने या जाड़े के मौसम में ठंड लगने से बचाने के लिए चप्पल/जूते मुहैया कराने से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि एक इंसान ही एक इंसान के काम आता है और एक-दूसरे की थोड़ी-सी मदद करने से भी बहुत कुछ ठीक हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : बैंक से 50 लाख चोरी, रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हुआ बदमाश