जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। जयपुर के जमवारामगढ़ के ताला गांव में रविवार को हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरातफरी मच गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। रैली के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई कर 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, जयपुर के जमवारामगढ़ के ताला गांव में रविवार को हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अचानक पत्थरबाजी करने से हालात तनावपूर्ण बन गए।
जयपुर ग्रामीण पुलिस एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में रैली निकलने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल मौके पर शांति है।
घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने बाद में कार्रवाई की और 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक पथराव के बाद भी रैली में शामिल हिंदुओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई। इस वजह से हालात ज्यादा नहीं बिगड़े। राजस्थान में इससे पहले पिछले साल भी सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गौरतलब है कि हर साल हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली जाने वाली रैली को हिंदू रणभेरी रैली कहा जाता है।
जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के सांसद रिटायर्ड कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने घटना के बारे में कहा है कि राजस्थान के कांग्रेस शासन में पीएफआई वाली आतंकी मानसिकता फली-फूली है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार हिंदू समुदाय के कार्यक्रमों पर पथराव और हिंसा करने वालों पर नरमी दिखाती है। फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour