नई दिल्ली। एक सैलून को गलत तरीके से एक मॉडल के बाल काटना खासा महंगा पड़ गया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने सैलून को मॉडल को 2 करोड़ का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
दिल्ली स्थित सैलून में मॉडल आशना रॉय ने अप्रैल 2018 में बाल कटाए थे। उन्होंने सैलून से बालों को आगे से लंबे फ्लिक्स रखने और पीछे से बालों को 4 इंच काटने को कहा था। लेकिन हेयरड्रेसर ने अपनी मर्जी से महज चार इंच बाल छोड़कर उसके लंबे बालों को पूरी तरह से काट दिया।
मॉडल ने जब इस संबंध में सैलून के मैनेजर से शिकायत की तो उन्होंने नि:शुल्क हेयर ट्रीटमेंट की पेशकश की। आशना केमिकल से उसके केमिकल से उसके बालों में स्थाई नुकसान हुआ।
महिला के बाल गलत तरीके से काटने और गलत हेयर ट्रीटमेंट देकर बालों को स्थाई नुकसान पहुंचाने के एवज सैलून को यह मुआवजा देना होगा।